डॉल्फिन IBA Success Story । जाने कैसे AB BABY ने डोंकी मिल्क से बनाई करोड़ों की कंपनी

मिलिए केरला के एबी बेबी से जिन्होंने डॉल्फिन IBA नाम से एक ऑर्गेनिक स्किनकेयर ब्रांड की शुरुआत की है जो गधी के दूध ( donkey milk) का उपयोग (use) करके ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाते है। आज ये अपने ब्रांड के प्रोडक्ट्स को 40 से ज्यादा देशों में सेल करते है और साथ ही साथ बॉलीवुड हॉलीवुड के कही सेलिब्रिटी इनके कस्टमर है। 


दोस्तों एबी सर के एकेडमिक बैकग्राउंड को देखे तो इन्होंने 1996 में कंप्यूटर साइंस से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की और इसके बाद आईटी एक्जीक्यूटिव (IT executive) के रूप में काम करना शुरू किया। कुछ साल इस सेक्टर में काम करने के बाद इन्होंने ब्यूटी केयर के क्षेत्र (filed) में बिजनेस शुरू करने का डिसाइड किया, लेकिन ये मार्केट में सेल हो रहे है प्रोडक्ट्स से कुछ अलग टाइप के प्रोडक्ट को लॉन्च करना चाहते थे। तभी गधी के दूध ( donkey milk) के ब्यूटी बेनिफिट से बहुत इंप्रेस हुए और फिर इन्होंने 2008 में इस पर रिसर्ज करना शुरू कर दिया। और फिर इन्होंने बेंगलूर में अपने घर के किचन में गधी के दूध ( donkey milk) के साथ प्रयोग करना शुरू किया।


रिसर्च पूरी होने के बाद इन्होंने 2016 में डॉल्फिन IBA नाम से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की। अपने स्टार्टअप के लिए इन्होंने तमिलनाडु से 31 गधे खरीदे और उन्हें राममंगलम में अपने 2 एकड़ के खेत में ले आए। इस खेत से 1 किलोमीटर दूर, डॉल्फिन IBA की एक फैक्ट्री तैयारी की जहां पर इनकी एक टीम ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। भारत में ये अपने प्रोडक्ट्स को ईकॉमर्स मार्केट प्लेस और अपनी खुद की वेबसाइट से सेल करते है और साथ ही साथ ये 40 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट भी करते है। 


 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने