दोस्तों क्या आप "EAT BETTER" स्टार्टअप के बारे में जानते है जिसकी शुरुआत 2020 में शौर्य कनोरिया के द्वारा की गई थी । दरसल दोस्तों हमारे इंडियन सनेक्स और ट्रेडिशनल फूड की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है की जो सनेक्स हेल्थी होते है उनका टेस्ट अच्छा नही होता है और जिनका टेस्ट अच्छा होता है वो हेल्थी नही होते। आज कल इन सनेक्स को टेस्टी बनाने के लिए कही तरह के प्रिजर्वेटिव को यूज किया जाता है जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते है।
शौर्य कनोरिया ने अपनी मां मृदुला कनोरिया के 25 साल के इंडियन सनेक्स की हेल्थी रेसिपी के अनुभवों (experience) को यूज कर के हेल्थी इंडियन सनेक्स को बना कर सेल करने का डिसाइड किया और फिर साल 2020 में जयपुर से अपने इस स्टार्टअप की शुरुआत की जिसमे इनकी पत्नी विदुषी कनोरिया भी हेल्प करती है जो इस company की co - founder भी है। EAT BETTER 100% नेचुरल और हाई क्वालिटी इंग्रेडिएंट्स को यूज कर के अपने प्रोडक्ट्स को बनाते है।
EAT BETTER के प्रोडक्ट्स की 4 खासियत है।
1- इनके प्रोडक्ट्स 100% नेचुरल होते है।
2 - High in protein
3 - किसी तरह के कोई प्रिजर्वेटिव को नही यूज किया जाता है।
4 - इनमें 0% शुगर होती हैं।
EAT BETTER स्टार्टअप का सबसे बड़ा एडवांटेज है की प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, पैकेचिंग से लेकर सेलिंग तक सब इनके घर से ही किया जाता है जहा 100 से ज्यादा वर्क्स काम करते है जिसमें ज्यादातर महिलाएं है।
इनके स्टार्टअप की सक्सेस को देखे तो ये हर साल 4% की ग्रोथ रेट से ग्रोथ कर रहा है और हर महीने 1 करोड़ के ऑर्डर्स को सेल कर रहे है। ये अपने प्रोडक्स को ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ ऑनलाइन मार्केट प्लेस और अपनी वेबसाइट www.eatbetterco.com से भी सेल करते है।