दरभंगा बिहार की रहने वाली रूचि वर्मा ने साल 2020 में अपनी जॉब को छोडकर अपने घर से ही वुमंस वियर का बिज़नेस शुरू किया अपने इस बिज़नेस में ये फैशनेबल वुमंस वियर कोल्थेस को ई - कॉमर्स मार्केट प्लेस पर सेल करती है | इस बिज़नेस की शुरुआत इन्होने अपनी 2.5 लाख की सेविंग के साथ की थी और आज इनका ये बिज़नेस 2022 के एंड तक 5 करोड़ के रेवेनु को क्रोस करने वाला है तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इनकी स्टार्टअप स्टोरी को देखते है |
साल 2020 में भारत में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा जिसके चलते ऑफलाइन सभी मार्केट बंद थे एसे में रूचि भी अपने घर पर ही थी और तब ही इन्होने अपने खुद का बिज़नेस शुरू करने का डिसाइड किया और फिर इन्होने 2.5 लाख की अपनी सेविंग और अपने घर से ही आरुवी रुचि वर्मा नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत की | अपने इस बिज़नेस की शुरुआत रूचि ने वुमंस मैटरनिटी वियर सूट सेल करने से की | शुरुआत में इन्होने अपने प्रोडक्ट्स को अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से सेल करना शुरू किया यहाँ पर इन्हें अच्छी सेल मिलने के बाद रूचि ने मिंत्रा, अजियो, नायका फैशन और फर्स्टक्राई जैसे ईकॉमर्स मार्केटप्लेस के साथ भी काम करना शुरू किया। हालही में रूचि ने अपने कंपनी की वेबसाइट को और कैजुअल वियर ड्रेसेस के कलेक्शन को लाँच किया है |
तो दोस्तों ये सक्सेसफुल स्टार्टअप स्टोरी थी रूचि वर्मा को उनके ब्रांड आरुवी रुचि वर्मा की | किस तरह से इन्होने 2.5 लाख की अपनी सेविंग से अपना बिज़नेस शुरू किया और आज इनका ये बिज़नेस साल 2022 के एंड तक 5 करोड़ के रिवेन्यु को कोर्स करने वाला है तो दोस्तों अगर आप को ये स्टोरी पसंद आयी तो इसके लाइक, शेयर, कमेंट जरुर करे |
Tags:
clothingbrand
entrepreneur
entrepreneur story
indian startup
ruchi varma
startup
startup india
startup news
startup stories
Startup Story
success story
womensfashion