Startup Story - दरभंगा बिहार की रहने वाली रूचि वर्मा की सक्सेस स्टोरी | successful woman entrepreneur startup story

दरभंगा बिहार की रहने वाली रूचि वर्मा ने साल 2020 में अपनी जॉब को छोडकर अपने घर से ही वुमंस वियर का बिज़नेस शुरू किया अपने इस बिज़नेस में ये फैशनेबल वुमंस वियर कोल्थेस को ई - कॉमर्स मार्केट प्लेस पर सेल करती है | इस बिज़नेस की शुरुआत इन्होने अपनी 2.5 लाख की सेविंग के साथ की थी और आज इनका ये बिज़नेस 2022 के एंड तक 5 करोड़ के रेवेनु को क्रोस करने वाला है तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इनकी स्टार्टअप स्टोरी को देखते है | 



रूचि वर्मा स्टार्टअप स्टोरी  - 
रुचि दरभंगा बिहार की रहने वाली है | बचपन से ही इन्हें आर्ट और फैशन में बहुत इंटरेस्ट था इसी लिए अपनी स्कूल पूरी करने के बाद ये मुबई चली गयी और यहाँ NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी) कॉलेज से अपनी फैशन डिजाइंग में ग्रैजुएशन की | अपनी 
ग्रैजुएशन कम्पलीट करने के बाद इन्होने मुंबई में ही 'द शर्ट' नाम की कंपनी को जॉइन किया जहाँ इन्होने बार्बी डॉल के लिए कपड़े डिज़ाइन किए। दो साल यहाँ जॉब करने के बाद यहाँ से रिजाइन देकर इन्होने 'वेस्टसाइड' को जॉइन किया यहाँ पर रूचि बॉयज किड्स वियर सेक्शन की हेड थी | लगभग 4 साल यहाँ कम करने के बाद रूचि अपने पति के साथ मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गयी | यहाँ आकर इन्होने 'स्पेंसर्स' को जॉइन किया और और कोरोना आने तक इन्होने यही काम किया | इस पूरे टाइम रुचि हमेशा अपनी खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचती रही थी |




साल 2020 में भारत में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा जिसके चलते ऑफलाइन सभी मार्केट बंद थे एसे में रूचि भी अपने घर पर ही थी और तब ही इन्होने अपने खुद का बिज़नेस शुरू करने का डिसाइड किया और फिर इन्होने 2.5 लाख की अपनी सेविंग और अपने घर से ही आरुवी रुचि वर्मा नाम से अपने बिज़नेस की शुरुआत की | अपने इस बिज़नेस की शुरुआत रूचि ने वुमंस मैटरनिटी वियर सूट सेल करने से की | शुरुआत में इन्होने अपने प्रोडक्ट्स को अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से सेल करना शुरू किया यहाँ पर इन्हें अच्छी सेल मिलने के बाद रूचि ने मिंत्रा, अजियो, नायका फैशन और फर्स्टक्राई जैसे ईकॉमर्स मार्केटप्लेस के साथ भी काम करना शुरू किया। हालही में रूचि ने अपने कंपनी की वेबसाइट को और कैजुअल वियर ड्रेसेस के कलेक्शन को लाँच किया है |

तो दोस्तों ये सक्सेसफुल स्टार्टअप स्टोरी थी रूचि वर्मा को उनके ब्रांड आरुवी रुचि वर्मा की | किस तरह से इन्होने 2.5 लाख की अपनी सेविंग से अपना बिज़नेस शुरू किया और आज इनका ये बिज़नेस साल 2022 के एंड तक 5 करोड़ के रिवेन्यु को कोर्स करने वाला है तो दोस्तों अगर आप को ये स्टोरी पसंद आयी तो इसके लाइक, शेयर, कमेंट जरुर करे |




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने