Startup Story - जाने कैसे इन दो दोस्तों ने मिट बेचकर 2 साल में खड़ी कर दी 10 करोड़ की कंपनी

कोरोना काल में लाखो लोगो की जॉब चली गयी कही लोग बेरोजगार हो गए ऐसा ही कुछ हुआ दो दोस्तों आकाश म्हस्के और आदित्य कीर्तने के साथ । ये दोनों दोस्तों अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी कर रहे थे तभी ही भारत मे कोरोना ने दस्तक दी और सारी कंपनियों का काम अचानक से रुक गया और देश मे लॉकडाउन लगने की वजह से इन दोनों दोस्तों ने करीब एक महीना तो सिर्फ फिल्में देखकर गुजारा, फिर एक और बुरी खबर आई कि कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के चलते इन्हें नौकरी से ही निकाल दिया है।

अब इनके सामने दो रास्ते थे या तो फिर से ये किसी कंपनी में जॉब करे या अपना खुद का छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करे और आकाश और आदित्य ने दूसरा रास्ता चुना। और इन्होंने अपने खुद का बिजनस शुरू करने का डिसाइड किया। अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले इन्होंने कही बिजनस से जुड़ी किताबें भी पढ़ीं और मार्केट को भी समझने की कोशिश की । इसी बीच उन्हें औरंगाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे मीट और पॉल्ट्री के एक वोकेशनल कोर्स का पता चला और इन्होंने इस कोर्स में एडमिशन ले लिया कोर्स पूरा करने के बाद आकाश और आदित्य ने इसी सेक्टर में अपने बिज़नेस को शुरू करने का डिसाइड किया । इसके बाद इन्होने अपनी खुद की सेविंग और अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर 25000 के इन्वेस्टमेंट के साथ और 100 वर्ग फुट की जगह से एपेटाइटी (Appetitee) नाम से अपने मीट बिजनस की शुरुआत की एपेटाइट (भूख) और ई (ई-कॉमर्स) को जोड़कर रखा है 

आकाश और आदित्य ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी लेकिन इन्होने बिजनस मीट से जुड़ा अपना बिज़नेस शुरू किया ऐसे में इन्हें कही से कोई सपोर्ट नही मिला इनके दोस्तों ने रिश्तेदारो  ने यही कहा कि जब इंजीनियरिंग की है तो उसी से जुड़ा बिजनस करो इनके परिवार ने तो यह तक कह दिया कि मीट बेचोगे तो कोई तुम्हारे साथ अपनी लड़की की शादी भी नहीं करेगा लेकिन इन्होने किसी की बात न सुनते हुए मेहनत और लगन से अपने बिज़नेस पर काम किया जैसे-जैसे बिजनस बड़ा होता गया परिवार से लेकर दोस्त-रिश्तेदार सभी तारीफें करने लगे। आज के टाइम में इनके बिज़नेस का हर महीने का टर्नओवर 4 लाख रुपये का है


आकाश और आदित्य ने बिजनस तो शुरू कर दिया लेकिन ये अपने इस बिज़नेस को सिर्फ एक स्टोर तक सीमित नहीं रखना चाहते थे इस लिए अपने बिज़नेस को और बड़ा करने के लिए इन्होने महाराष्ट्र की कंपनी फैबी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर एपेटाइटी की एक बड़ी हिस्सेदारी 10 करोड़ में सेल कर दी




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने