Shark Tank India के पहले एपिसोड में अदिति मदान अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए फंड की मांग करने इस रियलटी शो में आई इनका मोमोज का बिजनेस है और लोग इनको मोमो मामी (Momo Mami) के नाम से भी जानते है। यह अभी फिलहाल दिल्ली में रहती है इनका फ्रोजन मोमोज का बिजनेस है यह पिछले 5 सालों से इस बिजनेस में है।
शार्क के सामने अपने बिज़नेस मॉडल को प्रेजेंट करते हुए इन्होने कहा की हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी घर का बना खाना मिस किया करते है। लेकिन हमे एसे टेस्ट का खाना नही मिल पाता। अदिति मदान एक एसी जगह से बिलोंग करती है जहा पर मोमोज और थुकपा बहुत खाया जाता है लेकिन अदिति को दिल्ली में कही भी वो घर का स्वाद नही मिला। एसे में इन्होने घर जैसे स्वाद के मोमोस का बिज़नेस शुरू करने का डिसाइड किया।
और फिर अदिति ने 2016 में अपने सह-संस्थापक, रोहन और नवीन के साथ अपना ब्रांड ब्लूपाइन फूड्स लॉन्च किया। जिसमे यह मोमोस के साथ - साथ himalyas फ़ूड को सेल करना शुरू किया।इनके मोमोस बहुत फैमस है इनके मोमोज की शेल्फ लाइफ 4 महीने से ज्यादा है। ब्लूपाइन फूड्स ने फ्रोजन मोमोज और स्प्रिंग रोल की 35 से अधिक किस्मों का उत्पादन किया है और 80 लाख से अधिक मोमोज बेचे हैं। ये B2C और D2C दोनों मॉडल को युस कर के अपने प्रोडक्ट्स को सेल करती है।
मोमो मामी ने शार्क टैंक इंडिया में 50 लाख रुपये की मांग रखी, जिसके बाद शार्क्स ने मोमो मामी को 75 लाख रुपये का ऑफर दिया और इसके बदले में 16 फीसदी इक्विटी की मांग की. इसमें अशनीर, विनीता और अमन ने 25-25 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया और इस डील को फाइनल किया। ब्लूपाइन फूड्स अब 3.5 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ एक सफल उद्यम है।