फिजिक्स वाला एक एडटेक स्टार्टअप है जिसकी शुरुआत अलख पांडे ने 2014 में की थी । यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो एक किफायती कीमत (affordable cost) पर क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करता है। यह स्टार्टअप कक्षा 6 और 12, जेईई, एनईईटी, और भी कही टाइप्स के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी स्टूडेंट्स को करवाता है। इन्होने अपने इस स्टार्टअप की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से की थी इस चैनल पर इनके 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और इस पर 1300 से ज्यादा फ्री वीडियोज मोजूद है। तो आइए दोस्तों इस पोस्ट में हम फिजिक्स वाला की कम्पलीट स्टार्टअप स्टोरी को देखते है।
प्रतीक माहेश्वरी - भौतिकी वालेह के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने IIT वाराणसी से प्रौद्योगिकी में स्नातक (bachelor’s in Technology) की है। पीडब्लू के लिए अलख पांडे के साथ हाथ मिलाने से पहले, प्रतीक माहेश्वरी नाइटपांडा, मून2नून, पेनपेंसिल और एडु4ऑल के(NightPanda, Moon2Noon, PenPencil and Edu4All) संस्थापक थे।
फिजिक्स वाला स्टार्टअप स्टोरी - अलख पांडे के सर को पढने और पढ़ाने का बहुत शौक था इसी के चलते अपनी कॉलेज छोड़ने के बाद इन्होने इलाहाबाद के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया। वहां उन्होंने खुद को एक शिक्षक के रूप में तैयार किया। इनके पढ़ाने का तरीका खास कर के फिजिक्स पढ़ाने का तरीका बच्चो को बहुत पसंद आया। कुछ टाइम तक इन्होने कोचिंग संस्थान में पढ़ाया और उसके बाद पांडे सर अपना YouTuber चैनल शुरू करने का डिसाइड किया क्योंकि की इनका मानना था की बहुत सारे एसे बच्चे होते है जो कोचिंग्स की फीस नही दे पाते और इसी कारण एक अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन और गाइडेंस नही मिल पाता जिससे इन बच्चो को एंट्रेंस एग्जाम पास करने में प्रोब्लेम्स होती है। इन्ही सभी चीजों पर काम करते हुए अलख पांडे सर ने 2016 में 'फिजिक्स वालाह' नाम से एक YouTuber चैनल शुरू किया। पहले वर्ष में धीमी शुरुआत के बावजूद, पांडे सर ने अपना पूरा टाइम YouTuber को देने के लिए 2017 में कोचिंग सेंटर की नौकरी छोड़ दी। चैनल ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू की और 2019 तक इसके 2 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। YouTuber पर सक्सेस मिलने के बाद मई 2020 में इन्होने फिजिक्स वाला ऐप लॉन्च किया आज इनके अप्प के 5 मिलियन डाउनलोड है। जब देश ने कोविड -19 महामारी के कारण लॉकडाउन लगा तो इस टाइम फिजिक्स वाला की ग्रोथ और बढ़ गई।
ऑनलाइन सेक्टर में अच्छी सक्सेस मिलने के बाद अलख पांडे सर ने ऑफलाइन स्पेस में कदम रखने का फैसला किया और 20 जून, 2022 को राजस्थान के कोटा में पीडब्लू विद्यापीठ नामक अपना पहला ऑफलाइन लर्निंग सेंटर लॉन्च किया था जहा अब तक 10,000 स्टूडेंट्स एनरोल कर चुके हैं। स्टार्टअप पीडब्लू पाठशाला नाम से छात्रों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कक्षाएं भी प्रदान करता है। आज 60 लाख से अधिक छात्र फिजिक्स वाला से पढ़ चुके हैं। इनके 16 पीडब्लू पाठशाला केंद्र और 1900 कर्मचारी हैं जिनमें से 300 शिक्षक हैं। स्टार्टअप ने 7 जून 2022 को सीरीज ए फंडिंग के माध्यम से वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग को प्राप्त किया और इसी के चलते फिजिक्स वाला यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्लब में शामिल हुआ और इसका Valuation 1.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
#physicswallah #pwmotivation #alakhpandey #alakhsirmotivation #pwvidyapeethkota #alakhpandeysuccessstory # PhysicsWallahsuccessstory #adtalks #businessmodel #businessmodelcasestudy #StartupNews #startup #businessmodel #startupindia #inhindi #entrepreneur #motivationalvideo #startupstories #startupfounder #success_business_story #businessidea #entrepreneurship