दोस्तों हाल ही में 13 मई को अपने जन्मदिन पर, सनी लियोनी ने HeyHey के साथ जुड़ कर अपने नए बिज़नेस ' I Dream of Sunny ' की शुरुआत की है।HeyHey एक टक्नोलॉजी कंपनी है जो अपने प्लेटफॉर्म के जरिए विश्व स्तर पर सेलेब्रिटीज, इनफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स के साथ अपने यूजर की जोड़ने का मौका देता है।
‘I Dream of Sunny’ एक ऐसा प्लेटफार्म है जो NFT (Non-Fungible Token), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फैन वर्स, गेमिंग, लकी ड्रा, विनिंग कॉम्बिनेशन आदि को मिलकर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म को यूज़ करने के लिए यूजर्स को पहले NFT कार्ड खरीदना होगा, जो 'I Dream of Sunny' वेबसाइट पर उपलब्ध है।NFT कार्ड के चार अलग-अलग टाइप है जैसे सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम और जोकर यह NFT कार्ड्स आप को इस प्लेटफार्म पर गेम खेलने में हेल्प करती हैं। कार्ड को खरीदने के बाद यूजर इस पर कही अलग अलग टाइप्स के गेम खेल सकते है जैसे ताश खेलना और हर हफ्ते एक विनर को सेलेक्ट किया जाता है। विनर को सनी लियोनी के साथ जूम कॉल, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर shout outs करने का मौका मिलता है। साथ ही साथ प्लेटिनम कार्ड यूज को सनी लियोन के साथ स्काई डाइविंग करने का मौका भी मिलता है।
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले भी सनी की अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है और 2020 में स्टारस्ट्रक के साथ इन्होंने लॉन्जरी ब्रांड इनफैमस भी लॉन्च किया है। और अब डिजिटल वर्ड में अपनी किस्मत को आजमा रही है।