Synchronized Supply Systems Limited Success Story | Startup News Ishaan Singh Bedi | in hindi #startupstories

दोस्तों ईशान सिंह बेदी जोकि Logistics and Supply chain management industry के एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है। इन्होंने 23 अगस्त 2007 को 'सिंक्रोनाइज़्ड सप्लाई सिस्टम्स लिमिटेड' नाम से अपनी एक कंपनी की शुरुआत की जो Pan India (पूरे भारत) में वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में काम करती है। दोस्तों इन्होंने अपने बिज़नेस की शुरुआत 8 लाख और 1 ट्रक से की थी और आज इनके इस बिज़नेस का वलुशन 98 करोड़ का है आज इनके पास 200 ट्रक्स है और 700 से भी ज्यादा एम्प्लॉइस काम करते है। तो आईये दोस्तों इस पोस्ट में हम इनकी सक्सेस स्टोरी को डिटेल्स में देखते है।




ईशान सिंह बेदी ने अपनी स्कूली पढ़ाई Shri Ram School पूरी की और फिर इन्होंने Finance में B.sc की फिर Logistics and Supply Chain Management में Cranfield University से M.sc डीग्री कंपलीट की।
इनके बिज़नेस जर्नी की शुरुआत तब ही हो गयी थी जब ये अपनी ग्रेजुक्शन कर रहे थे। इन्होंने ग्रेजुक्शन के टाइम से अपने फैमिली बिज़नेस कस्टम क्लीयरेंस और फ्रेट फ़ॉरवर्डिंग का काम संभाला शुरू कर दिया था। अपनी डीग्री कंपलीट करने के बाद इन्होंने अपनी फैमेली बिज़नेस के मुम्बई ऑफिस को लगभग डेढ़ साल तक संभाला। 

2005 में इन्होंने अपने फैमेली बिज़नेस में चेंजेस लाने, बिज़नेस को इम्प्रूव करने के लिए अपनी मास्टर्स की पढ़ाई के लिए इन्होंने इंग्लैंड जाकर पढ़ाई करने का डिसाइड किया। इंग्लैंड से अपनी पढ़ाई कंपलीट करने के बाद ये इंडिया आये। ये इंग्लैंड इस लिए गए थे कि अपने फैमेली बिज़नेस में इम्प्रूवमेंट ला सके लेकिन इंग्लैंड से अपनी पढ़ाई करने के बाद ये इंडिया आये और इंडिया आ कर इन्होंने अपने फैमेली बिज़नेस को जॉइन ना कर के अपने खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहा। इसीलिए 2007 में ईशान ने अपनी खुद की logistics कंपनी शुरू करने का डिसाइड किया। इसके लिए इन्होंने अपनी फैमेली से बात की शुरुआत में इनकी फैमेली इसके लोए राजी नही हुई लेकिन इनके द्वारा कन्वेंस करने पर यह राजी हो गए। बिज़नेस को शुरू करने के लिए इन्होंने अपने पिता जी से 8 लाख उधार लिए और फिर  सिंक्रोनाइज्ड सप्लाई सिस्टम्स लिमिटेड से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की।


पहले तीन साल उनके लिए  मुश्किल साबित हुए उसके बाद भी इन्होंने पहले साल में 78 लाख रुपये का बिज़नेस किया। इनका कहना है कि भारत में 3PL के बढ़ने के बाद इनके बिज़नेस में तेजी आई। SSSL लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का उपयोग करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। शुरुआत मेंं इनकी टेक्निकल टीम में 4 कर्मचारी शामिल थे, लेकिन अब इनकी टेक्निकल टीम में 30 कर्मचारी है। आज इनकी कंपनी में 200 ट्रक ओर 700 इम्प्लॉय काम करते है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने