Savart Success Story | startup news |Sankarsh Chanda | case study in hindi #successstory

हैदराबाद के रहने वाले 23 साल के संकर्ष चंदा ने 17 साल की उम्र से ही शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था और आज उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये हो गई है। संकर्ष एक फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट के संस्थापक हैं, इसका नाम स्वोबोधा इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है जो लोगों को स्टॉक, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट करने में हेल्प करता है। इनका हैदराबाद के गगन महल में 2,000 वर्ग फुट का ऑफिस है जहां 35 लोग उसके लिए काम करते हैं। इन्होंने कॉलेज छोड़ने के बाद 2017 में 8 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से अपने बिज़नेस की शुरुआत की थी।

संकर्ष ने हैदराबाद के स्लेट-द स्कूल से 12वीं कक्षा पूरी की ओर इसके बाद 2016 में इन्होंने पार्टटाइम शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। 12 पास होने के बाद इन्होंने ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी में बी.टेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया लेकिन कॉलेज के 2 साल में ही इन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ने और पूरी तरह से स्टॉक ट्रेडिंग पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया। संकर्ष ने 2,000 रुपये के अपने पहले इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत की।

और फिर दो साल के अंदर अंदर इन्होंने में करीब 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जो बढ़ कर दो साल में करीब 13 लाख रुपये हो गया। 2017 में अपनी कंपनी शुरू करने के लिए 8 लाख रुपये के शेयर बेचे ओर इसे से इन्होंने स्वोबोधा इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की जो लोगों को स्टॉक, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट करने में हेल्प करता है। इन्होने बाकी पैसा बाजार में रखा और अपनी कमाई से अपने स्टार्टअप के जरिए निवेश करना जारी रखा। 

दोस्तों संकर्ष ने पहली बार 14 की उम्र में अमेरिकी इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम का आर्टिकल father of value investing पढा था और इसको को पढ़ने के बाद ही इन्हें शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का इनट्रेस्ट आया इसके बाद इन्होंने इससे रिलेटेड और रिसर्च किया और फिर 2016 में 2000 के इन्वेस्टमेंट के साथ अपनी जर्नी शुरू की। आज इनकी कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये की है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने