Startup Story - जाने कैसे घर पर ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स बना कर मोहिनी हर साल कमा रही 14 से 15 लाख Product BY Mohini Startup Story

दोस्तों आज की हमारी बिजी और भाग दौड़ वाली जिंदगी में हम अपने शरीर का ख्याल रखना भूल जाते है खास कर के हमारी स्किन जो कि हमारे शरीर का सबसे सेंसेटिव पार्ट हैं। वैसे तो बाजार में स्किन केयर लिए हजारों महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन इनका असर और फायदा लंबे समय तक नहीं रह पाता है। इसलिए आजकल हैंडमेड ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में ज्यादा बढ़ रही है, क्योंकि ये प्रोडक्ट बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। पुणे की रहने वाली मोहिनी पटवा भी ऐसे ही हैंडमेड स्किन केयर प्रोडक्ट का बिजनेस अपने घर से चला कर सालाना 10 लाख का कारोबार कर रही हैं। तो आईये दोस्तों इस पोस्ट में हम इनके स्टार्टअप स्टोरी और बिज़नेस मॉडल के बारे में डिटेल्स में जानते है।



स्टार्टअप स्टोरी -  भोपाल में जन्मी मोहिनी ने HR फाइनेंस में अपनी मास्टर की डिग्री हासिल कर के लगभग चार सालों तक एक प्राइवेट कंपनी में जॉब की, लेकिन कई सालों तक जॉब करने के बाद भी उन्हें सेटिस्फेक्शन नहीं मिला। फिर 2019 में इनकी शादी हो गयी उसके बाद ये भोपाल से पुणे शिफ्ट हो गये।  ये इनके लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा। पुणे आकर इन्होंने ने देखा की यहा लोग एक्सपेंसिव कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने की जगह ऑर्गेनिक होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। और वहीं से इन्हें ऑर्गेनिक होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस का आइडिया आया।


इन्होंने बिज़नेस को शुरू करने से पहले होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर काफी रिसर्च की, कई होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाले लोगों से मिलीं। उनसे प्रोडक्ट तैयार करने की जानकारी ली। इसके बाद इन्होंने ने एक इंस्टीट्यूट से स्किन केयर और हेल्थ केयर की ऑनलाइन डिग्री हासिल की। इस कोर्स में इन्होंने ने प्रोडक्ट बनाने की हर बारीकी को अच्छे से समझा और फिर शुरुआत में शैंपू, फेस वॉश, लोशन, स्क्रब बनाकर अपने आसपास के लोगों को दिए, जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला। जिसके बाद जुलाई 2020 में उन्होनें अपनी कंपनी रजिस्टर कर स्टार्टअप की शुरुआत की। सिर्फ 25 हजार रुपए से इन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी। ये PRODUCT BY MOHINI नाम से अपना स्टार्टअप चला रही हैं। मोहिनी अपने प्रोडक्ट को खुद तैयार करती है, जिसमें वो किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। ये नेचुरल प्लांट बेस्ट प्रोडक्ट बनाती हैं। प्रोडक्ट तैयार करने के लिए ये सिंथेटिक फ्री और नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। मोहिनी शैंपू, लोशन, क्रीम, सोप, स्क्रब, फेस वॉश जैसे 155 हैंडमेड प्रोडक्ट बना कर देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग कर रही हैं।


आज दोस्तों इतनी बड़ी सक्सेस तक पूछने के लिए इन्हें कही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरसल 2020 में इन्होंने ने अपना बिज़नेस शुरू किया और फिर कोरोना के कारण अब कुछ बन्द हो गया इस दौरान इन्हें अपने बिजनेस के शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उस टाइम डिलीवरी का काम बंद था, जिसके चलते इन्हें प्रोडक्ट सप्लाई करने में काफी परेशानी हुई। साथ ही प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए रॉ मटेरियल मंगवाने में भी इनको परेशानी हो रही थी । और अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम दाम में अच्छी क्वालिटी का रॉ- मटेरियल ढूंढने में बहुत मुश्किल हुई। जिसके लिए उन्होंने काफी रिसर्च के बाद मुंबई, पुणे और साउथ इंडिया से वेंडर ढूंढे और फिर उनसे मटेरियल मंगवाना शुरू किया। साथ ही हैंडमेड और न्यू ब्रांड होने के चलते मोहिनी को नए कस्टमर बनाने में भी काफी परेशानी हुई। बिजनेस की शुरुआत में प्रोडक्ट ऑर्डर करने वाले कस्टमर उनके फ्रेंड या फैमिली हुआ करते थे। आज भी मोहिनी के लिए कस्टमर बनाना बड़ी चुनौती है।


बिज़नेस मॉडल - मोहिनी घर से ही अपने प्रोडक्ट बना कर उनकी सेेल करती हैं। वो फेस जेल, लोशन, सोप, क्रीम, फेस वॉश, शैंपू, कंडीशनर, स्क्रब, हेयर ऑइल, लिप एंड चीक टिंट के अलावा कस्टमाइज प्रोडक्ट और कस्टमर की डिमांड के हिसाब से गिफ्ट हैंपर जैसे 155 तरह के प्रोडक्ट तैयार करती हैं। उनके प्रोडक्ट 99 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं। 

ये नेचुरल इंग्रेडिएंट्स को यूज कर स्किन केयर के प्रोड्क्ट तैयार करती हैं। वो गुलाब, रोजमेरी, जैस्मिन, लैवेंडर जैसे फूलों के ऑयल अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल करती हैं। साथ ही ये अपने प्रोड्क्ट को बनाने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। मोहिनी प्रोडक्ट तैयार करने के लिए कई तरह के ऐक्सपेरिमेंट भी करती हैं। ये अपनी वेबसाइट के अलावा इंस्टाग्राम, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपने प्रोडक्ट की सेल्लिंग कर रही हैं। 


आप कैसे शुरू करे - अगर आप भी घर बैठे मोहिनी की तरह होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाकर बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ बातों को जानना चाहिए। 

1- अपने इंटरेस्ट एरिया के बारे में पूरा जानना चाहिए।

2 - स्किन केयर को लेकर सारी जानकारी लेनी चाहिए।

3 - आप ऑनलाइन क्लासेस लेकर भी प्रोडक्ट बनाने के बारे में समझ सकते हैं। जिसको लेकर इंटरनेट पर कई सारे कॉर्सेस मौजूद है। और फिर अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो।




business case study, business case study examples, case study examples with solutions, business strategist, startup stories, startup story, business startup stories, success business story, success stories of entrepreneurs, Indian entrepreneurs success stories, startup success stories, small business success stories, entrepreneur stories of inspiration, inspiring business stories, motivational business stories, entrepreneur story, entrepreneur stories of inspiration, inspiring business stories, motivational business stories, success story, success story in hindi, inspirational stories of success,real-life inspirational stories of success,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने