दोस्तों अक्सर कहते है ना मन में कुछ करने की चाह होतो उम्र कभी आड़े नही आती | इसकी बहुत बड़ी मिसाल है चंडीगढ़ की 95 साल की हरभजन कौर जिन्हे लोग प्यार से नानी बुलाते है | 90 साल की उम्र में इन्हें लगा की मेरी सारी उम्र असे ही बीत गई और में कुछ नही कर पाई और बस फिर क्या था नानी ने अपने परिवार के साथ अपना बिसनेस शुरू कर दिया | इनके ब्रांड का नाम Harbhajan's है | आज इनके हाथो से बनी बेसन की बर्फी पुरे देश भर में महशूर हो रही है और बिज़नेस टाईकुन आनन्द महिंद्रा सर ने तो इन्हें टीवीट करके एंटरपेन्योर ऑफ़ द इयर का ख़िताब भी दिया है | तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम इनकी कम्पलीट स्टार्टअप स्टोरी और इनके बिज़नेस मॉडल को डिटेल्स में जानते है |
स्टार्टअप स्टोरी - दोस्तों हरभजन कौर चंडीगढ़ की रहने वाली है | 2008 में इनके पति की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी तब से नानी अपनी छोटी बेटी रवीना सूरी के साथ चंडीगढ़ में ही रहने लगी | इनके बिज़नेस का सफर शुरू होता है 2016 में दरसल नानी के पति की डेथ के बाद ये खुद को बहुत अकेला महसूस कर रही थी और इसके चलते इन्होने अपनी बेटी रावियन से कहा की में कुछ काम करना चाहती हु अपना खुद का कोई छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करना चाहती हु | नानी की बेटी रवीना जी ने नानी को बेसन बर्फी का बिज़नेस शुरू करने की सलाह दी क्योकि नानी बुहत ही टेस्टी बेसन की बर्फी बनाती थी | यह बात नानी को भी पसंद आ ई और नानी ने अगले ही दिन बेसन की बर्फी बनाने का सारा सामान मंगवाया और बेसन की बर्फी तैयार कर कुछ डिब्बो में पैक कर लिया | रवीना जी इन बेसन बर्फी के डिब्बे को चंडीगढ़ के मार्केट में ले गयी और यहाँ कुछ ही देर में सरे डिब्बे बिक गये और यहाँ से नानी को पहली कमाई 2000 रूपये की हुई | इसी तरह नानी बेसन की बर्फी तैयार करती और इनके परिवार के लोग मार्केट में सेल करते इसके बाद इनको घर पर आर्डर आने लगे चार साल तक इसी तरह अपना बिज़नेस चलाया |
2020 में इनके बिज़नेस का टर्निंग पॉइंट आया जब आनन्द महिंद्रा सर ने इनकी तारीफ करते हुए उनका एक विडियो अपने टिविटर अकाउंट पर शेयर किया | यहाँ से इनकी बेसन बर्फी पूरी देश देशभर में फेमस हो गई और लोगो में इनकी बर्फी की डिमांड बढने लगी और फिर इन्होने ऑनलाइन भी सेल करना शुरू किया और आज अपने इस बिज़नेस से हर महीने लाखो की कमाई कर रहे है |
बिज़नेस मॉडल - दोस्तों ये बहुत ही बेसिक से बिज़नेस मॉडल पर कम करते है | नानी अपने हाथो से बेसन की बर्फी को तैयार करती है और इनके परिवार के लोग बर्फी को पेक करना फिर ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में सेल करते है |