Startup Story - गाय के गोबर से बनाते है कही प्रोजेक्ट आज सालाना 33 लाख की कमाई कर रहे है | successful startup story of ritesh agarwal

दोस्तों हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोबर से बने ब्रीफकेस में अपने स्टेट के बजट को पेश किया था। जिसकी पूरे देशभर में खूब चर्चा हुई । दरसल इस ब्रीफकेस को रायपुर की संस्था "एक पहल" ने तैयार किया है इसके फाउंडर रितेश अग्रवाल है । इनकी टीम ने 10 दिन की मेहनत के बाद इस ब्रीफकेस को तैयार किया । रितेश सर पिछले 3 सालों से गोबर से बने चपल, बेग, पर्स, मुर्तिया, दीये, ईंटे जैसी कही चीजो को बना रहे है । रितेश सर हर महीने अपने इस बिज़नेस से 3 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे है और लगभग 25 से भी ज्यादा लोगो को रोजगार दे रहे रहे हैं । तो आज के इस पोस्ट में हम रितेश सर के सफल स्टार्टअप के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे की अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना है तो कैसे कर सकते है ।


रितेश सर और इनके बिज़नेस के बारे में - 41 साल के रितेश अग्रवाल सर नेे अपनी पढ़ाई - लीखाई रायपुर सेे की और साल 2003 में अपनी ग्रैजुएशन को कम्पप्लीट किया । उसके बाद काफी टाइम तक अलग - अलग कंपनियों में    काम किया । 2015 में इन्होंने ने जॉब छोड़ कर। गौशाला से जुड़कर गौ सेवा करने लगे । इस दौरान इन्हें गाय से जुड़े   प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला । जिससे इन्हें ये रियलाइज हुुुआ की जिस तरह गाय का दूध  उपयोगी होता है वैसे गाय के गोबर से भी कहि उपयोगी चीजे बनाई जा सकती है । 
इसी बीच साल 2018 - 19 में छत्तीसगढ़ सरकार ने गोठन मॉडल शुर किया और रितेश सर भी इससे जुड़े गये । इसके बाद गोबर से अलग - अलग प्रोड्क्ट तैयार  करने का प्लान करने लगे और इसकी ट्रेनिग के लिए जयपुर और हिमाचल प्रदेश गये और यहाँ से गोबर सेे बनने वाले प्रोजेक्टस की पुुुरी जानकारी लेकर रायपुर वापस लौटे । और रायपुर लौटकर अपने बुसिनेस मॉडल पर काम      करना शुरू किया ।

क्या करते है काम (business modal) -  इन्होंने अपने आस पास के लोगो का समूह तैैैयार किया है जिसमें महिलाओं को ज्यादा शामिल किया है । इन समुह को रितेश सर ने गोबर से अलग अलग प्रोजेक्ट बनाने की ट्रेनिंग दी है जैसे - चप्पल, मूर्ति, दीये, बेग, ईंटे आदि। ये सब लोग    मिलकर गोबर से कही चीजे बनाते है और फिर इन्हें मार्केट में बेचा जाता है । कोरोना में जब लकड़ी की डिमांड बढ़ी तो इन्होंने गोबर से लकड़ी बनाने का काम शुरू किया । ये होली के लिए गोबर से बने गुलाब और अबीर को भी बना कर मार्केट में बेच रहे है 


आप कैसे शुरू करे ये बिज़नेस - अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 1000 के इन्वेस्टमेंट से भी कर सकते है । इस बिज़नेस को शरू करने के लिए गोबर की जरूरत होती है जिसे आप आसानी से अपने आस पास गौशाला और किसानो से ले सकते हो । किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकरी होना जरूरी होता है तो आप भी इस बिज़नेस की ट्रेनिग लेकर बिज़नेस को शुरू कर सकते हो । इस कि ट्रेनिंग के लिए कही इंस्टिट्यूट है जहाँ से आप ट्रेनिंग ले सकते हो जैसे - कुमारप्पा इंस्टिट्यूट जयपुर ।



.


business case study, business case study examples, case study examples with solutions, business strategist, startup stories, startup story, business startup stories, success business story, success stories of entrepreneurs, Indian entrepreneurs success stories, startup success stories, small business success stories, entrepreneur stories of inspiration, inspiring business stories, motivational business stories, entrepreneur story, entrepreneur stories of inspiration, inspiring business stories, motivational business stories, success story, success story in Hindi, inspirational stories of success,real life inspirational stories of success,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने